नशीली दवाई बिक्री करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
धमतरी। जिले की पुलिस ने अलग अलग स्थानों से नशीली दवाई बिक्री करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 1008 नशीली कैप्सूल जब्त किया है। जिसकी कीमत 8064 रूपये बताई जा रही है। इसके साथ ही 560 रूपये नगद भी जब्त किया है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 22(ख) स्वापक औषधी और मानक प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 के तहत कार्यवाही की गई। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार कुरुद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अलग अलग स्थानों पर 2 व्यक्ति अपने पास अवैध रूप से नशीली दवाई रखकर बिक्री के फिराक में है। जिस पर पुलिस ने बस स्टैंड कुरूद के देवेंद्र ढाबा के पास आरोपी विकास चंद्राकर को नशीली दवाओं की बिक्री करते पकड़ा। उसके कब्जे से 432 नशीली कैप्सूल और नगद 350 रुपये जब्त किया गया। वहीं पुलिस ने चरमुड़िया पुल संगवारी ढाबा कुरुद के पास शेख फिरोज के कब्जे से नशीली दवाई के 576 कैप्सूल और नगद 210 रूपये जब्त किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 22(ख) स्वापक औषधी और मानक प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 के तहत कार्यवाही किया ।