केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं भाजपा के छत्तीसगढ़ प्रभारी मनसुख मांडविया और पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष का दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा
रायपुर। छत्तीसगढ़ में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व अपनी पूरी नजर छत्तीसगढ़ में बनायें हुए हैं। इस बार पार्टी विधानसभा चुनाव में कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती। इसी तारतम्य में गुरुवार से एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेताओं का जमावड़ा छत्तीसगढ़ में लगने वाला है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी एवं पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष आज रायपुर पहुंच रहे हैं। वही एक और दो सितंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दो दिवसीय दौरा भी छत्तीसगढ़ में रहेगा। जहां केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया अपने दो दिवसीय दौर में 31 अगस्त को और 1 सितंबर को छत्तीसगढ़ में रहेंगे और इस दौरान वह भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। आज 31 अगस्त को रायपुर में वरिष्ठ नेताओं की बैठक लेंगे और बैठक के बाद दुर्ग जिले के उतई में वे आमजनों से मुलाकात करेंगे।
वहीं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष रायपुर की बैठक में शामिल होने के बाद दुर्गा और बिलासपुर में भी चुनावी तैयारी को लेकर संगठन की बैठक लेंगे। जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पदाधिकारी की बैठक ली है, वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी रायपुर में दो बार पार्टी के नेताओं के साथ बैठक कर चुके हैं।