रायपुर। राजधानी रायपुर में नौकरी के नाम पर पैसों की ठगी का मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने विद्युत विभाग में नौकरी लगाने का झांसा देकर दो भाईयों से 18 लाख रुपए की ठगी कर ली। फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला गुढियारी थाना क्षेत्र का है, जहां आरोपी ने विद्युत विभाग में जूनियर इंजीनियर की नौकरी लगवाने की बात कहकर परीक्षा में चयन कराने की गारंटी लेते हुए पैसे की ठगी की। जब दो बार परीक्षा दिलाने के बाद भी लिस्ट में नाम नहीं आया तब दोनों भाइयों को ठगी का शक हुआ और गुढियारी थाना में मामला दर्ज करवाया। बहरहाल पुलिस ने आरोपी अविनाश सिंह ठाकुर को धारा 420 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।