VIRAL NEWS
जंगल में रेप करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, पहुंचे सलाखों के पीछे
गरियाबंद @ लोकेश्वर सिन्हा। जिले के प्रसिद्ध घटारानी जलप्रपात के जंगल में युवती को डरा धमका कर रेप करने वाले दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला जिले के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र का है। युवती गरियाबंद जिले की ही रहने वाली जो अपने दोस्त के साथ घूमने घटारानी आई थी, तभी छुईहा के महेंद्र सिन्हा और जोगिडिपा के राजू यादव युवती के दोस्त से मारपीट कर युवती से लूटपाट कर डरा धमका कर जंगल में रेप के वारदात को अंजाम दिया है। थाना में रिपोर्ट दर्ज होते ही फिंगेश्वर पुलिस दोनों आरोपी को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है।