रायपुर। लाखों रूपये के सोने चांदी के जेवरात चोरी करने वाले 2 आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। दरअसल प्राथमिकी दर्ज होने के चंद घंटो के भीतर ही पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की सोने चांदी के जेवरात को जब्त किया है। जिसकी कीमत लगभग 6 लाख रूपये बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी हरिशंकर कुर्रे ने ग्राम डिहरी स्थित अपने घर में सोने चांदी के जेवरात चोरी होने की थाना आरंग में रिपोर्ट दर्ज कराया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना आरंग में अपराध क्रमांक 411/2023 धारा 454, 380, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट और थाना आरंग पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा वारदात के तरीका आधार पर चोरी/नकबजनी के पुराने एवं हाल ही में जेल से रिहा हुए आरोपियों के संबंध में जानकारी एकत्र कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी मिली । जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा ग्राम भानसोज निवासी डागेश्वर साहू की पतासाजी कर पकड़ा गया। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर डागेश्वर साहू उर्फ नानू साहू से घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने साथी कन्हैया धीवर उर्फ डागा धीवर के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा कन्हैया धीवर उर्फ डागा धीवर की भी पतासाजी कर पकड़ा गया।