चलती आटो में यात्री के पाकेट से नगदी रकम चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। चलती आटो में यात्री के पाकेट से नगदी रकम चोरी करने वाले 2 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की 15,000 रूपये तथा घटना में प्रयुक्त आटो को जब्त कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी अरूण कुमार साहू ने ऑटो में उसके पाकेट से नगदी 17500 रुपये चोरी होने की थाना मौदहापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 147/23 धारा 379, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम ने पूर्व में भी इसी तरीका वारदात के आधार पर चोरी की कई घटनाओं को अंजाम देने वाले भिलाई दुर्ग के आरोपियों को पकड़ा था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आटो में चोरी करने वाले भिलाई दुर्ग गिरोह पर फोकस करते हुए कार्य कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रहीं थी। इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपी दुर्ग निवासी मनीष कुमार एवं सुरेंद्र सिंह के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा मनीष कुमार एवं सुरेंद्र सिंह की पतासाजी कर पकड़ा गया। टीम के सदस्यों द्वारा प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। जिस पर आरोपी मनीष कुमार एवं सुरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की नगदी रकम 15,000/- रूपये तथा घटना में प्रयुक्त आटो क्रमांक सी जी /07/टी/2092 को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

Exit mobile version