खेल/मनोरंजनदेश-विदेश
टीवी धारावाहिक अभिनेत्री रेन्जुशा मेनन अपने अपाॅर्टमेंट में फंदे से लटकी पाई गईं
मुंबई। लोकप्रिय मलयालम फिल्म और टीवी धारावाहिक अभिनेत्री रेन्जुशा मेनन यहां अपने किराए के अपाॅर्टमेंट में फंदे से लटकी पाई गईं। 35 वर्षीय अभिनेत्री अपने परिवार के साथ अपाॅर्टमेंट में रह रही थींं। श्रीकार्यम पुलिस ने मौत की जांच शुरू कर दी है। सोमवार सुबह कमरा काफी देर तक बंद रहने पर परिवार को संदेह हुआ। बाद में जब जबरदस्ती दरवाजा खोला गया, तो वह फंदे से लटकी हुई मिली।