जिले के पाण्डुका क्षेत्र में दंतैल हाथी का आतंक, गांव में जमकर मचाया उत्पात, 20 से अधिक गांव में हाई अलर्ट जारी

रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा

गरियाबंद। गरियाबंद जिले के पाण्डुका क्षेत्र में दंतैल हाथी जमकर उत्पात मचा रहा है। देर रात हाथी तौरेंगा और मुरमुरा गांव में घुस गया और जमकर उत्पात मचाते हुए दोनों गांव में चार घरों को तोड़ कर घर मे रखे धान को खाया, साथ ही घरों में लगे केले की फसलों को नुकसान पहुंचाया, रातभर ग्रामीण रतजगा किये वही हाथी के आतंक से बाल बाल ग्रामीणों की जान बची है।

मुरमुरा, फुलझर सहित 20 अधिक गांव में वन विभाग ने हाई अलर्ट जारी कर हाथी पर नजर रखे है।

Exit mobile version