Rajnandgaon : ठेकवा में भरोसे का सम्मेलन 8 सितम्बर को, 355 करोड़ 23 लाख रूपए की लागत के 1 हजार 867 कार्यों का होगा भूमिपूजन एवं लोकार्पण

नेता प्रतिपक्ष राज्यसभा मल्लिकार्जुन खडग़े होंगे मुख्य अतिथि

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में भरोसे का सम्मेलन का आयोजन

राजनांदगांव। राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम ठेकवा में 8 सितम्बर 2023 को भरोसे का सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नेता प्रतिपक्ष राज्यसभा श्री मल्लिकार्जुन खडग़े उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल करेंगे। इसके अलावा अन्य मंत्री, जनप्रतिनिधि व गणमान्यजन उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी एवं खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिले के लिए 355 करोड़ 23 लाख रूपए की लागत के कुल 1 हजार 867 कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया जाएगा। जिसमें 177 करोड़ 86 लाख रूपए के 1 हजार 691 कार्यों का भूमिपूजन एवं 177 करोड़ 36 लाख रूपए के 176 कार्यों का लोकार्पण शामिल है। इस दौरान शासन की विभिन्न योजना अंतर्गत 8 हजार 593 हितग्राहियों को 3 करोड़ 25 लाख 74 हजार रूपए की सामग्री का वितरण किया जाएगा।

Exit mobile version