शक्कर के बोरियों से भरा ट्रक पलटा, बीच सड़क पर बिखरी शक्कर की बोरियां

रिपोर्टर चंकी तिवारी

जांजगीर चांपा। जांजगीर चांपा जिले के बिर्रा के मुख्य मार्ग में बेकाबू होकर शक्कर के बोरियो से भरा ट्रक पलट गया और सड़क पर शक्कर की बोरियां बिखर गई. पलटने के बाद ट्रक, सड़क किनारे बने हनुमान मंदिर में भी घुस गया, जिससे मंदिर टूट गया है।

इस दौरान लोगों की भीड़ जुट गई, शक्कर की बोरियां सड़क पर बिखर गई और जाम की स्थिति बन गई।
हालाकि ट्रक थोड़ा साइड में होने के कारण गाड़ियों का आवागमन हो रहा हैं।

वाहन चालक ने बताया कि शक्कर की बोरियां रायपुर से लोड कराकर बाराद्वार सक्ती ले जा रहा था। लेकिन बाराद्वार सक्ती जाने से पहले ही बीच रास्ते बिर्रा के मार्ग ठाकुर देव मोहल्ला के पास में ही ट्रक पलट गया।

Exit mobile version