छत्तीसगढ़राजनीतिहमर प्रदेश/राजनीति
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत गरियाबंद में निकाली गई तिरंगा यात्रा
रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा
गरियाबंद। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आज गरियाबंद में पालिका प्रशासन की ओर से निकाली गई तिरंगा यात्रा। 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चलाया जा रहा है, कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में देशभक्ति की भावना जागृत करना है, पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन की अगुवाई में पालिका अमला सहित नगरवासियों ने तिरंगा यात्रा में बढ़-चढ़कर शामिल हुए, इस दौरान पूरा नगर देशभक्ति के गीतों से गुंजायमान रहा और हर कोई हाथों में तिरंगा लिए देशप्रेम में नजर आया ।