ब्लास्ट में शहीद आईटीबीपी के जवान को दी गई श्रद्धांजलि, जिला प्रशासन और पुलिस जवान रहे मौजूद

गरियाबंद। भारत तिब्बत सीमा सुरक्षा पुलिस बल में कार्यरत एक हेड कांस्टेबल जोगिंदर सिंह की कल मतदान दल की वापसी के दौरान आईईडी ब्लास के चपेट में आ जाने से मौत हो गई, जिन्हें आज  पुलिस लाईन में सलामी दी गई। सलामी के बाद जवान के पार्थिव शरीर को उनके गृह ग्राम जम्मू कश्मीर के लिए रवाना किया गया।

17 नवम्बर को प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दुसरा चरण में 70 सीटो पर मतदान हुआ इस दौरान गरियाबंद जिले के मैनपुर क्षेत्र के शोभा जंगल में बडे गोबरा से मतदान दल को वापस लाने के दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED ब्लास्ट के चपेट में आने से जवान जोगिंदर सिंह शहीद हो गए जिससे पुरे प्रदेश में शोक की लहर देखा जा रहा हैमृत जवान का पार्थिव शरीर को एम्बुलेंस के माध्यम से मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां डाॅक्टर द्वारा परीक्षण के बाद मृत घोषित किया गया जाने के बाद भारी सुरक्षा बल के बीच शहीद जवान के पार्थिव शरीर को जिला मुख्यालय गरियाबंद लाया गया जहां पोस्टमार्टम के पाश्चयात आज सुबह 8:15 को पुलिस लाइन परिसर में जवान जोगिंदर सिंह के पार्थिव शरिर को ज़िला प्रशासन और पुलिस विभाग एवं पैरामिलेट्री के जवान के द्वारा भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गईं शहीद जवान सरदारा जोगिंदर सिंह पैरामीलेट्री फ़ोर्स में हेंड कांस्टेबल के पद पदस्थ थे और वे जम्मू कश्मीर के निवासी थे।

Exit mobile version