pakhanjoor : आदिवासी छात्र युवा संगठन ने मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पखांजूर को सौंपा ज्ञापन
पखांजूर @ धनंजय चंद। आदिवासी छात्र युवा संगठन ने बस्तर संभाग में शिक्षकों की भर्ती में डीएड ,बीएड व टीईटी अनिवार्यता को शिथिल करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम अनुविभागीय अधिकारी (रा.) पखांजूर को ज्ञापन सौंपा ।
आदिवासी छात्र युवा संगठन के प्रमुख राजेश नुरूटी ,सोमा नुरूटी ने बताया कि लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ द्वारा शिक्षक भर्ती विज्ञापन जारी गया, इस भर्ती में निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक के साथ ही बीएड एवं टीईटी अनिवार्य किया गया है। बस्तर संभाग के बाहर के युवाओं को योजगार दिया जाता है तो यहां की स्थानीय भाषा बोली का ज्ञान नहीं होने के कारण शैक्षणिक गुणवत्ता के विपरीत प्रभाव पड़ता हैं तथा यहां कमर्चारी नियमित होने के पश्चात स्थानान्तरण करवा कर अपने मूल निवास चले जाते हैं , जिससे कि यहां की स्थिति जस का तस बना रहता हैं, बस्तर संभाग के ज्यादातर बेरोजगार युवाओं के रोजगार मिल सके इस प्रकिया में अपवाद एवं उपांतरण का उपयोग करते हुए भर्ती किया जाए।
बस्तर संभाग में नियुक्त सभी अतिथि शिक्षकों को डीएड ,बीएड एवं टीईटी में विशेष छूट देते हुए नियुक्ति प्रदान किया जाए। बस्तर संभाग के प्रत्येक जिले में शिक्षकों की समस्या सदैव रही है, इस समस्या का स्थायी समाधान हेतु स्थानीय बेरोजगार युवाओं को प्राथमिकता देते हुए डीएड बीएड और टीईटी की अनिवार्यता शिथिल करने हेतु आदिवासी छात्र युवा संगठन छत्तीसगढ़ मांग करता है। ज्ञापन सौंपने के दौरान राजेश नुरूटी आदिवासी छात्र युवा संगठन प्रमुख ,सर्कल छोटेबेटिया अध्यक्ष सोमा नुरूटी,लक्ष्मण मण्डावी ,संजय सलाम आदि उपस्थित थे।