आदिवासी छात्र युवा संगठन ने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर अंतागढ़ विधायक से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन
कांकेर @ धनंजय चंद। आदिवासी छात्र युवा संगठन ने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर अंतागढ़ विधायक से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
आदिवासी छात्र युवा संगठन के मांगें
1.पखांजुर में डॉ.भीमराव अंबेडकर वाचनालय की नाम से भवन आरक्षित करने की मांग ,
2.पखांजूर संगम चौक में बस्तर के क्रांतिकारी वीर शहीद गुंडाधुर की भव्य प्रतिमा का स्थापना करने की मांग,
3.गोण्डाहुर में कन्या छात्रावास और पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास खोला की मांग,
4.शा. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मरोड़ा में प्री. मैट्रिक बालक छात्रावास एवं आहाता निर्माण करने की मांग,
5.छोटेबेटिया में प्री.मैट्रिक बालक छात्रावास को पोस्ट मैट्रिक छात्रावास में परिवर्तन करने की मांग,
6.संगम में प्री.मैट्रिक बालक छात्रावास एवं पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास खोलने की मांग,
7.पखांजुर में क्रीड़ा परिसर संचालन किया जाए,
8.शा.उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मरोड़ा में हाई स्कूल के लिए गणित विषय के शिक्षक की नियुक्ति करने की मांग,
9.छोटेबेटिया में भारतीय स्टेट बैंक खोलने की मांग
ज्ञापन सौपने के दौरान आदिवासी छात्र युवा संगठन के अध्यक्ष राजेश नुरूटी, महामंत्री विनोद कुमेटी, कोयलीबेड़ा छात्र संघ अध्यक्ष भुनेश्वरी नवगो,हरिचंद वडडे,संजय सलाम,रजनु ध्रुव चैनु पोटाई मौजूद रहे।