गरियाबंद @ लोकेश्वर सिन्हा। गरियाबंद के जेल में कैद वन अतिक्रमण के आरोपी के मौत के बाद आदिवासी समाज ने नेशनल हाइवे 130 सी जाम कर दिया है। गरियाबंद जिला मुख्यालय के तिरंगा चौक पर सैकड़ो की संख्या में आदिवासी समाज के लोग मृतक के परिजनों के साथ मिलकर प्रदर्शन कर रहे है। और वन अफसरो का पुतला भी फूंक दिया है। आक्रोश को देखते हुए गरियाबंद अनुविभाग के अफसर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच आक्रोशित समाज को मनाने में जुटे है। वही मौत के बाद बौखलाए समाज ने वन विभाग के अफसरों पर कार्यवाही के अलावा मृतक के परिजनों को 1 करोड़ रुपए की मुआवजा की मांग किया है।
दरअसल विगत 28 अगस्त को गरियाबंद परिक्षेत्र के अफसरों ने झितरीडूमर के भोजराम ध्रुव के खिलाफ वन अतिक्रमन की कार्यवाही कर जेल भेज दिया था। जिसकी गिरफ्तारी के दूसरे दिन उसकी तबियत बिगड़ गई थी। बिगड़ते तबियत को देख आरोपी को रायपुर सेंट्रल जेल शिफ्ट कर मेकाहार में उपचार कराया जा रहा था। लेकिन आज दोपहर को उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि भोजराम को बीमार हालत में कार्यवाही किया गया था।प्रशासन की समझाइश के बाद भी आक्रोश शांत होता नही दिख रहा है।