आदिवासी समाज का चक्काजाम समाप्त, लोगों ने ली राहत की सांस
गरियाबंद @ लोकेश्वर सिन्हा। गरियाबंद में आदिवासी समाज द्वारा भोजराम ध्रुव के मौत के बाद पिछले दो दिनों से किए जा रहे आंदोलन को आज समाप्त कर दिया गया है। गरियाबंद जिला मुख्यालय के तिरंगा चौक के नेशनल हाइवे जाम कर आदिवासी लगातार उग्र प्रदर्शन कर रहे थे। वहीं मुआवजा व नौकरी की मांग पर वन प्रशासन के आश्वासन के बाद समाज का गुस्सा शांत हुआ।
आपको बता दे कि वन अतिक्रमण के आरोप में जेल में बन्द कैदी भोजराम ध्रुव की मौत सोमवार को राजधानी के मेकाहारा अस्पताल में हो गई थी। जिसके बाद गुस्साए आदिवासी समाज ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था। साथ ही कुछ देर बाद वन विभाग के पास नेशनल हाईवे में चक्का जाम कर बैठ रहे और आंदोलन कर रहे युवकों द्वारा वन विभाग के बैरिकेट और कुर्सी को बलपूर्वक तोड़ कर वन कर्मी व पुलिस जवानों के साथ झूमाझटकी करते वन परिसर के अंदर घुस कर वन विभाग के खिलाफ नारे बाजी किये। वहीं पुलिस के उच्य अधिकारी द्वारा समझाईस के बाद वापस हो गए। मृतक के पार्थिव शरीर तिरंगा चौक पंहुचते ही सामाजिक लोगों ने गमगीन माहौल में मृतक को श्रद्धांजलि दी । श्रद्धांजलि देने के बाद आंदोलन समाप्त किया। जाम हटते ही पुलिस व जाम में फंसे लोगों ने राहत की सांस लिया है।