छत्तीसगढ़राजनीतिरायपुरहमर प्रदेश/राजनीति
बीजेपी की सरकार में आदिवासी प्रताड़ित हो रहे हैं : दीपक बैज
रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर आदिवासियों से जुड़े मुद्दे उठाए हैं। दीपक बैज ने कहा है कि, आज आदिवासी दिवस पर कोई सरकारी प्रोग्राम नहीं है। उनका कहना है कि, BJP की सरकार में आदिवासी प्रताड़ित हो रहे हैं।
आदिवासी पुलिस और नक्सलियों के बीच पिस रहे हैं। बस्तर में फर्जी मुठभेड़ों में आदिवासी मारे जा रहे हैं, वहीं कई बीमारियों से भी आदिवासियों की मौतें हुई हैं। राजधानी रायपुर में आदिवासी युवक की हत्या का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा है कि, प्रदेश में आदिवासियों को 32% आरक्षण का विधेयक लंबित है।