विधायक के पैरी सदन में आदिवासी समाज मनाया नवाखाई मिलन

रिपोर्टर : देवीचरण ठाकुर

गरियाबंद। बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक जनक ध्रुव के निज आवास नहानबिरी में आज बड़े ही धूम धाम के साथ नवाखाई मिलन समारोह का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन में आदिवासी संस्कृति की झलकिया देखने को मिली जिनसे आदिवासी समाज राजापड़ाव क्षेत्र के हजारों आदिवासी लोग पहुंचकर विधायक के पैरी निवास में आदिवासी संस्कृति की प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम के साथ बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग उपस्थित रहे। इस तरह का भिड़ व आयोजन पहली बार देखने को मिला, जिसमें स्थानीय विधायक आवास में बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग पहुंचकर नए अन्न का खाकर एक दुसरे को पांव छूकर नवाखाई का मिलन समारोह में शामिल हुए।

इस अवसर पर संजय नेताम व विधायक जनक ध्रुव ने आदिवासी गीत ढोल मांदर पर जमकर थिरके, वही विधायक जनक ध्रुव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की आप सभी समाज के लोगों का मेरे घर आकर कार्यक्रम में शामिल होना मेरे लिए शोभाग्य है, आप सभी समाज बंधुओं को जिंदगी पर आभार रहूंगा।

Exit mobile version