कोरबा @ दयाशंकर तिवारी । जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। मोरगा चौकी अंतर्गत मदनपुर फारेस्ट बेरियर के पास ट्रक और कार की आमने सामने टक्कर हुई है । टक्कर इतना जोरदार था कि कार सवार 4 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह मोरगा चौकी अंतर्गत कार और ट्रक के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई. जिसमें कार में बैठे चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. कार में पति पत्नी और दो बच्चे सवार थे. चौकी से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक मनोज कुमार तिर्की अम्बिकापुर निवासी जगदलपुर में सरकारी विभाग में पदस्थ थे. घटना की सूचना मिलते ही मोरगा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची तथा कार से मृतकों के शव जिला अस्पताल भेजने के बाद रोड को क्लीयर कराकर आवागमन व्यवस्थित किया गया और पंचनामा बनाकर आगे की कार्रवाई कर रही है। इस दुर्घटना से जिले में यातायात व्यवस्था की पोल खुलती है।