ट्रेलर व पिकअप में जबरदस्त भिड़ंत, दोनों वाहनों में लगी भीषण आग, चालक व हेल्पर जिंदा जले
0 आवागमन रहा बाधित, एक माह में दूसरी बड़ी घटना
जांजगीर-चांपा@मनोज शर्मा। कोरबा रोड में गुरुवार-शुक्रवार की देर रात माजदा एवं ट्रेलर में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इससे माजदा में सवार ड्राईवर और हेल्पर पूरी तरह से जिंदा जल गए। दरअसल माजदा में प्लास्टिक भरी हुई थी। हादसा इतना भीषण था कि चालक व परिचालक को गैस कटर की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। उन्हें निकालने गैस कटर का भी इस्तेमाल किया गया। वहीं ट्रक में कोयला लोड था, जिससे आनन-फानन में दमकल की सहायता से आग बुझाया गया।
चांपा पुलिस के मुताबिक माजदा क्रमांक सीजी 11 बीडी 1178 में सवार भुनेश्वर उर्फ पप्पू पिता सत्यनारायण सिंह 32 एवं परिचालक नीरज यादव पिता राजेंद्र यादव 30 प्लास्टिक का सामान लोडकर चांपा से कोरबा की तरफ जा रहे थे। वहीं कोरबा से कोयला लोडकर ट्रेलर क्रमांक सीजी 12 एआर 8955 चांपा की ओर आ रहा था। रात करीब 2..30 बजे सिवनी के पास दोनों वाहनों की भिड़ंत हो गई। हादसा इतना विभत्स था कि माजदा में सवार चालक परिचालक धूं-धूंकर जल गए। राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। चांपा टीआई मनीष परिहार मौके पर पहुंचे और दमकल बुलाकर पहले आग पर काबू पाया। पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।
आवागमन बाधित रहा, वाहनों की लगी कतार
सड़क दुर्घटना की वजह से आवागमन बाधित हो गया था। चांपा पुलिस स्टाफ की मदद से बाधित आवागमन को सुचारू रूप से शुरू करवाया गया। इस दौरान कोरबा चांपा सड़क मार्ग पर वाहनों की कतार लगी थी। आवागमन को सुचारू कराने के लिए तकरीबन दो घंटे लग गए। बड़ी मुश्किल से सुबह आवागमन सुगम हो सका।
पहले भी हुआ हादसा, दूसरी बड़ी घटना
चांपा थाना क्षेत्र में एक माह के भीतर इस तरह की दूसरी बड़ी घटना है। इससे पहले हथनेवरा के पास दो ट्रकों में भिड़ंत होने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। यह घटना हथनेवरा के पास ही तड़के हुई थी। घटना की मुख्य वजह नींद में वाहन चलाना होना पाया गया था। रात-रात भर वाहन चालक नींद में वाहन चलाते हैं। उन्हें झपकी आती है और हादसा हो जाता है।