2 बाइकों में जबर्दस्त टक्कर, 3 लोगों की मौके पर मौत

धमतरी। जिले के नगरी थाना इलाके के घोटगांव गौठान के पास आज तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया। दरअसल दो बाइक में टक्कर हो गई। टक्कर इतना जबरदस्त था कि बाइक के परखच्चे उड़ गये। वहीं इस हादसे में तीन युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को एंबुलेंस से नगरी सीएचसी भिजवा दिया ।

मिली जानकारी के मुताबिक सेमरा निवासी भीषम नेताम और रेखराज मरकाम बाइक में सवार होकर किसी काम से धमतरी जा रहे रहे थे। वहीं मुकुंदपुर निवासी कोशल सोनवानी बाइक में सवार होकर विपरीत दिशा से आ रहे थे। इस दौरान धमतरी,सिहावा मार्ग पर घोटगाँव गौठान के पास दोनों बाइक में भीषण भिड़ंत हो गई । जिससे दोनों बाइक में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि एक अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया।

इधर तीन लोगों की मौत की खबर सुनकर पूरे इलाके में मातम पसर गया है। वहीं परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल है। वहीं सभी शवों को एंबुलेंस के माध्यम नगरी सिविल अस्पताल लाया गया है। इधर नगरी पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Exit mobile version