भौतिक बाउचरों एवं अभिलेखों की जांच के लिए कोषालय की जांच टीम गठित

रीवा @ सुभाष मिश्रा। रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने आहरण एवं संवितरण अधिकारी स्तर पर भौतिक बाउचरों एवं लेखा से संबंधित संधारित अभिलेखों के निरीक्षण के लिए कोषालय की जांच टीम गठित की है। यह जांच टीम विभिन्न विभागों में जाकर बाउचरों एवं अभिलेखों की जांच करेंगी।

वरिष्ठ जिला कोषालय अधिकारी आरडी चौधरी ने बताया कि सहायक कोषालय अधिकारी पुष्पराज सिंह, सहायक ग्रेड दो सरदार राहुल सिंह भाई पटेल एवं सहायक ग्रेड-3 कृष्णकांत वर्मा की जांच टीम शासकीय कन्या महाविद्यालय, शा. विधि महाविद्यालय, शा. महाविद्यालय नईगढ़ी, शा. महाविद्यालय त्योंथर, ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय रीवा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, आदिम जाति कल्याण विभाग, सहायक संचालक उद्यान, प्राचार्य डाइट, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी त्योंथर, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी जवा, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी हनुमना, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी रायपुर कर्चुलियान, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी नईगढ़ी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मऊगंज जिला आयुष अधिकारी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी रीवा, कलेक्टर रीवा, जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत रीवा, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण करेंगी।

उन्होंने बताया कि सहायक कोषालय अधिकारी श्रीमती पुष्पापुषाम, सहायक ग्रेड-2 प्रशांत सिंह एवं राजेश बरैया की टीम शा. माडल साइंस कालेज, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी गंगेव, महिला एवं बाल विकास विभाग वन मंडलाधिकारी, मुख्य वन संरक्षक, जिला आबकारी अधिकारी, सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी, कमान्डेण्ट 9वीं बटालियन, पुलिस अधीक्षक (पीटीएस) जिला पंजीयक, उप संचालक कृषि, राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग, उप संचालक पशु चिकित्सा, गंगा कछार कार्यालय, पुलिस अधीक्षक, जिला शिक्षा अधिकारी रीवा एवं लोक निर्माण विभाग के कार्य पालन यंत्री कार्यालय का निरीक्षण करेगी।

Exit mobile version