बांदा में भीषण गर्मी से ट्रांसफार्मर हो रहे ओवरहीट, ट्रांसफार्मर को ठंडा रखने के लिए लगाए गए कूलर

बांदा।  उत्तर प्रदेश के बांदा में भीषण गर्मी और पारा 48 के पार होने से ट्रांसफार्मर ओवरहीट हो रहे हैं। फाल्ट और अन्य तकनीकी समस्याओं के चलते बिजली भी कट रही है। ट्रांसफार्मर को ठंडा रखने के लिए उस पर पानी डाला जा रहा है। साथ ही कूलर भी लगाए गए हैं। ताकि बिजली आपूर्ति बाधित न हो। पिछले दिनों जिला प्रशासन और एसपी ने जिले के बिजली अफसरों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए थे। बता दें कि बुंदेलखंड में इन दिनों भीषण गर्मी का कहर है। सुबह से ही तापमान बढ़ जाता है। लू के थपेड़ों से जनजीवन भी प्रभावित हुआ है। अस्पतालों में मरीज भी बढ़ गए हैं। वहीं भीषण गर्मी में ट्रांसफार्मर फुंक रहे हैं।

Exit mobile version