मतगणना के लिए काउंटिंग सुपरवाइजर, मतगणना सहायकों व माइक्रो आब्जर्वर को दिया गया प्रशिक्षण
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ में मतगणना की उल्टी गिनती शुरू हो गई है, मतदान के बाद अब मतगणना की तैयारियां शुरू हो गई है, इसके साथ ही प्रत्याशियों की भी धड़कनें तेज हो गई है, जो लगातार चुनावी समीक्षा कर रहे हैं, गरियाबंद जिले में दो विधानसभा क्षेत्र राजिम और बिंद्रानवागढ़ है, मतगणना कार्य 3 दिसंबर को गरियाबंद स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में सुबह 8 बजे से शुरू होगी, इसके पूर्व जिला पंचायत सभाकक्ष में काउंटिंग सुपरवाइजर, मतगणना सहायकों तथा माइक्रो आब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया गया।
आयोजित प्रशिक्षण में उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारियों को निर्वाचन आयोग के नियमों के तहत पूरी सतर्कता से त्रुटिरहित कार्य करने के निर्देश दिए गए। प्रशिक्षण को व्यावहारिक रूप देने के लिए सभी पहलुओं को पावर प्वाइंट प्रेजेंटेंशन के माध्यम से सरल रूप में भी समझाया गया। दोनों विधानसभा के इव्हीएम मतों की गणना के लिए 14 -14 टेबल लगाए जाएंगे।