जांजगीर चांपा। स्वस्थ्य व सुंदर अस्पताल की अवधारणा से ही आधी बीमारियों का सामधान ही जाता है। उसी उद्देश्य के साथ कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा व स्वस्थ्य अधिकारी जिला जांजगीर के निर्देशन में और जिला कार्यक्रम प्रबंधक के मार्गदर्शन में कायाकल्प सहित एन कुआस पर चिकित्सक, ग्रामीण चिकित्सा सहायक, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी व ग्रामीण स्वस्थ्य संयोजक महिला व पुरुष की प्रशिक्षण डॉ अभिषेक कौशिक आरएमएनसीएच एवम जपाइगो संस्था द्वारा किया गया।
प्रशिक्षण में उपस्थित अधिकारी कर्मचारी को अपने कार्य स्थल पर सहयोगात्मक रवैया अपनाने व मरीजो की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुनने की प्रवित्ति को बढ़ाने के साथ स्वास्थ्य केंद्र में ओपीड़ी, आईपीड़ी, प्रयोगशाला, लेबर कछ मरीजो को मिलने वाले स्वस्थ्य सुविधाओ को व्यवस्थित करने के लिए बनाये गए इंडिकेटरो को समझया गया। डॉ नरेश कुमार साहू बीएमओ नवागढ़ ने सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र एवम एचडब्लूसी में कार्यरत सभी लोगो से आग्रह किया, कि हमें अपने-अपने संस्थानों में स्वस्थ्य सुविधा निर्धारत समय मे मिलती रहे इनका ध्यान रखना होगा और जो इंडिकेटर से हम कायाकल्प और एन क्वास को प्राप्त कर सकते है उन पर ध्यान केंद्रित करना होगा।
प्रशिक्षण में विजय निर्मलकर कार्यक्रम प्रबंधक, ए कश्यप बीईटीओ, आसना नर्सिंग सिस्टर, डगेश्वर घृतलहरे, हीरा लाल साहू, सहित ग्रामीण चिकित्सा सहायक मनीष शुक्ला, संदीप तिवारी, सुनील शर्मा, राज दिवाकर, वीणा कश्यप, सविता सोन, सामुदायिक स्वस्थ्य अधिकारी कु लष्मी साहू, कु रजनी खुटे, गायत्री चंद्रा, ललिता सूर्यवंशी, कु अंजली मनहर, कु राधिका चौहान, कु भावना बंजारे, कु रीनू बंजारे, जयदीप बंजारे, राजेश्वर साहू, प्रियतम साहू, स्टाफ नर्स शांता अदित्य, हेमलता कच्छप, कु प्रज्ञा आदित्य, कु पुष्पलता लहरे, कु वर्षा, आरएचओ महिला शारदा थवाईत, सारिका सन्देकर, त्रिकेश्वरी, शिव कुमारी, ए. कवर, मुन्नी नागेश्वरी, अमरीका कर्ष, कु वर्षा, श्यामा, लखेश्वरी, लक्ष्मी सिंह, आरएचओ पुरुष शैलेन्द्र, उतरा यादव, राजेन्द्र सांडे, हेमराज निराला, रामेश्वर देवांगन, रूपेंद्र आदेले, नवल किशोर साहू, जितेंद्र कुमार राठौर, राजेन्द्र कुमार साहू, दुर्गेश कर्ष, साजिद खान, संतोषी, नीराबाई, रिंकू उपस्थित रहे।