प्रदेश के 5 अलग-अलग क्षेत्रों में हुआ प्रशिक्षण शिविर, पदाधिकारियों को दी गई ट्रेनिंग: आम आदमी पार्टी

रायपुर। 2 जुलाई की सफलतम महारैली के बाद अब आम आदमी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां और तेज कर दी है। पार्टी ने बताया कि आज, बुधवार को प्रदेश के 5 अलग-अलग क्षेत्रों में आम आदमी पार्टी ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें प्रदेशभर के सर्कल और ब्लॉक से लेकर प्रदेश स्तर के पदाधिकारी शामिल हुए। जिसमें गांवों में पार्टी की समितियों के निर्माण और गठन की ट्रेनिंग दी गई।

आम आदमी पार्टी ने बताया कि हम चुनाव के लिए तैयार हैं। प्रदेशभर में पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दी जा रही है। पार्टी ने बताया कि रायपुर जोन में प्रदेश सहप्रभारी एवं पंजाब के विधायक हरदीप सिंह मुंडिया और बिलासपुर जोन में सहप्रभारी एवं पंजाब के विधायक गैरी बड़िंग ने कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दी। इस दौरान बड़ी संख्या में जोन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। साथ ही, साउथ जोन परसगांव और कोंडागांव के साथ नॉर्थ जोन में कोरबा और अंबिकापुर में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा सभी पदाधिकारियों को ट्रेनिंग दी गई।

आम आदमी पार्टी ने बताया कि हम बड़े पैमाने पर प्रदेशभर में गांव समितियों और वार्ड समितियों का गठन करने जा रहे हैं। हमारा लक्ष्य है कि प्रदेश के प्रत्येक गांव और वार्ड में हमारी समिति हो। जिससे हमारा संगठन जमीनी स्तर पर काम कर सके। हम जमीन से जुड़े लोग हैं। प्रदेश में हमारा संगठन लगातार मजबूत हो रहा है। इसलिए अबतक ब्लॉक सर्कल और वार्ड सर्कल का गठन हुआ, लेकिन अब गावं और वार्ड समिति का निर्माण होने जा रहा है ताकि संगठन को गांव-गांव तक मजबूत किया जा सके।

Exit mobile version