छत्तीसगढ़
breaking : ट्रेलर और ट्रक में भिड़ंत, वाहनों के परखच्चे उड़े, दोनों चालकों की मौके पर मौत
जांजगीर चांपा। जिले के हथनेवरा बिर्रा रोड में आज ट्रेलर और ट्रक में भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतना जोरदार था कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में दोनों चालकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं 2 लोग घायल हो गए। घायलों को चांपा बीडीएम उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार चाम्पा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हथनेवरा की घटना है। जहां ट्रेलर और ट्रक में जबर्दस्त टक्कर हो गई। हादसे में दोनों चालकों की मौत हो गई , जबकि 2 लोग घायल बताए जा रहे है। सूचना पर मौके पर पहुँची और हाइड्रा के मदद से मृतकों को बाहर निकला गया , वहीं घायलों को बीडीएम उपचार में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस एवं डिप्टी कलेक्टर जांच में जुटी हुई है।