छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा
दर्दनाक सड़क हादसा : तेज रफ़्तार ट्रैक्टर ने स्कूटी को मारी टक्कर, 5 साल की मासूम बच्ची की मौत
जांजगीर-चांपा। जिले में दर्दनाक सड़क हादसे में 5 साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई है, बताया जा रहा है कि, चांपा के हनुमान धारा के पास एक तेज रफ़्तार ट्रैक्टर ने स्कूटी को टक्कर मार दी है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.
मिली जानकारी के अनुसार, चांपा के हनुमान धारा के पास स्कूटी ट्रैक्टर की चपेट में आ गई. इस दौरान पीछे बैठी 5 वर्षीय वाधिका देवांगन की मौत हो गई. ट्रैक्टर को नाबालिक चला रहा था, जिसमें रेत भरी हुई थी.
वहीं हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने कई घंटे तक चक्काजाम किया. पुलिस के मुआवजा देने की समझाइस के बाद चक्काजाम समाप्त हुआ. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त नाबालिग ट्रैक्टर को चला रहा था, जिसे पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है.