जबलपुर। एमपी के जबलपुर से एक दर्दनाक सड़क हादसे तीन महिला समेत सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया गया है कि सिहोरा-मझगवां रोड पर ग्राम नूजी के पास लोडिंग ऑटो और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में ऑटो सवार सात यात्रियों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, बुधवार की शाम एक ऑटो में सवार होकर कई लोग जबलपुर की ओर आ रहे थे। तभी सीहोरा माझगंवा रोड पर हाईवा से ऑटो की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल है। सभी मृतक पास के ही प्रतापपुर के रहने वाले थे।
वही इस घटना पर सीएम डॉ मोहन यादव ने दुख जताया हैं। साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। जबकि घायलों का निःशुल्क इलाज और सड़क दुर्घटना निधि से 7500 रुपए देने की घोषणा की है।