दर्दनाक सड़क हादसा : 10 लोगों की दर्दनाक मौत, सीएम योगी ने जताया शोक

हरदोई। बिलग्राम थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, बताया जाता है कि बुधवार सुबह एक डीसीएम और ऑटो में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में 10 लोगों की मौत गई. जान गंवाने वालों में 6 महिलाएं, 3 पुरुष, एक बच्चा है. चार गंभीर रूप से घायल हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद है.
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त के बाद उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है. वहीं दुर्घटना करने वाली डीसीएम के कब्जे में ले लिया गया है.
सीएम योगी ने जताया शोक
बिलग्राम क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे का सीएम योगी ने संज्ञान लिया. उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने के आदेश दिए और घायलो के समुचित इलाज की व्यवस्था करवाने के लिए कहा.
Exit mobile version