स्कूल बस पलटने से 3 बच्चे समेत 4 की दर्दनाक मौत

बाराबंकी।  उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में स्कूल बस पलटने से 3 बच्चे समेत 4 की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए मामले की जांच शुरू की। यह हादसा बाराबंकी-फतेहपुर मार्ग के सलारपुर गांव के पास हुआ।

बताया जा रहा है कि बस एक बाइक सवार को बचाते वक्त अनियंत्रित होकर पलट गई। बता दें, परिषदीय विद्यालय के बच्चे मंगलवार को लखनऊ से चिडिय़ाघर देखकर पिकनिक मनाकर लौट रहे थे। तभी रास्ते में स्कूल बस बाइक सवार को टक्कर मारते हुए अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक बाइक सवार समेत बस में सवार 3 बच्चों की मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा कि बस में करीब 42 बच्चे सवार थे। हादसे के बाद मौके पर बच्चों में चीख पुकार मच गई।

Exit mobile version