बलरामपुर जिले में दर्दनाक हादसा : सड़क दुर्घटना में 8 लोगों की मौत
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में शनिवार रात दर्दनाक हादसा हुआ. सड़क दुर्घटना में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की भी जान चली गई. हादसे की खबर मिलते ही बलरामपुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. रविवार को सरगुजा सांसद चिंतामणी महराज राजपुर पहुंचे. उन्होंने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की. दरअसल, तेज रफ्तार स्कॉर्पियों बेकाबू होकर पानी से भरी डबरी में जा घुस गई. ग्रामीणों ने बताया कि ड्राइवर किसी तरह से गाड़ी से बाहर आ गया, लेकिन अन्य लोग अंदर ही फंसे रह गए और उनकी मौत हो गई।
डबरी 10 फीट से अधिक गहरी थी. गहराई ज्यादा होने के कारण लोगों को बचाया नहीं जा सका. बताया जा रहा है कि तालाब सड़क के पास ही बनी हुई थी. इसमें बाउंड्री जैसा कोई इंतजाम नहीं किया गया था।
शनिवार रात करीब साढ़े 8 बजे स्कॉर्पियो लडुवा गांव में पानी की डबरी में घुस गई. हादसे के बाद पूरे इलाके में चीख पुकार मच गई थी. स्थानीय लोगों ने फौरन रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और लोगों को बचाने की कोशिश की. हालांकि सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और फिर जेसीबी की मदद से स्कॉर्पियो को पानी से बाहर निकाला. कहा जा रहा है कि स्कॉर्पियों के दरवाजे लॉक हो गए थे. गाड़ी के डोर सही वक्त पर नहीं खुले और लोग गाड़ी के अंदर ही फंसे रह गए.