देशदेश-विदेशसाहित्य/शिक्षा/कला
दर्दनाक हादसा : आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के चार सदस्य झुलसे
भोपाल। राजधानी भोपाल से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जहां पिपलानी थाना क्षेत्र के एक घर में तेज बारिश और गरज-चमक के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के चार सदस्य झुलस गए। हादसे के बाद सभी घायलों को आनन-फानन में साकेत नगर स्थित एम्स में भर्ती कराया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भोपाल में सुबह से ही भारी बारिश हो रही थी। गरज-चमक के साथ तूफानी हवाएं भी चल रही थीं। शाम होते-होते काले बादलों ने शहर को घेर लिया और बारिश के साथ तेज हवाओं का सिलसिला शुरू हो गया। इसी दौरान बिजली गिरने से चार लोग उसकी चपेट में आ गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची राहत और बचाव दल ने घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने घायलों की स्थिति गंभीर बताई है और उनका इलाज जारी है। इस हादसे से आस पास के इलाके में दहशत का माहौल है।