यातायात पुलिस ने मनाया 34वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह, स्कूली छात्रो को यातायात नियमों की दी जानकारी
जांजगीर। यातायात पुलिस द्वारा 34 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह दिनांक 15 जनवरी 2023 से दिनांक 15 फरवरी 2023 तक मनाया जा रहा है। जिसके तहत प्रत्येक दिवस विभिन्न कार्यकमो का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत दिनांक 23.01.2024 को शा. हाई स्कुल सुकली पहुंचकर यातायात पाठशाला लगाकर स्कूली छात्रो को यातायात नियमों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
यातायात पाठशाला के दौरान स्कूली छात्रो को यातायात के संकेतो के संबंध में जानकारी दिया गया। नाबालिक छात्र एवं छात्राओं को स्वयं वाहन चलाकर स्कूल नहीं आने तथा अपने परिवार के वरिष्ठजनों को यातायात नियमों का पालन करने बताये जाने हेतु समझाईश दी गई। उक्त कार्यक्रम में लगभग 100 छात्र छात्रा सहित शिक्षकगण उपस्थित रहे।यातायात पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न चौक चौराहों पर जाकर लगभग 150 आम नागरिकों को यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दी जा रही है साथ ही उनसे यातायात नियमों का पालन करने की अपील करते हुये उन्हें यातायात नियमों की जानकारी संबंधी पाम्पलेट वितरण किया जा रहा है