रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा
गरियाबंद। माँघ पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक चलने वाले राजिम कुंभ कल्प की तैयारियां का जायजा लेने पर्यटन संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल कल देर रात राजिम पहुंचे, जहां उन्होंने त्रिवेणी संगम तट, मुख्य मेला स्थल, संत समागम स्थल और मुख्य मंच का घूमकर जायजा लिया और वक्त रहते सारी तैयारी हो जाने की बात कही।
वहीं उन्होंने राजिम मांघी पुन्नी मेला का नाम बदलकर कुंभ कल्प करने के मीडिया के सवाल पर जवाब देते हुए कहा, कि पांच सालों पहले कांग्रेस ने कुंभ का नाम बदलकर राजिम मांघीं पुन्नी मेला किया था, हमने नही।
वहीं इस दौरान गरियाबंद और रायपुर के अधिकारी कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे। और काफी देर रात तक अधिकारियों से मेला की तैयारियों को लेकर बातचीत करने के बाद राजधानी रायपुर को चले गये।