केंद्रीय राज्यमंत्री बनने के बाद पहली बार राजिम पहुंचे तोखन साहू, किया राजीवलोचन और राजिम भक्तिन माता के दर्शन
रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा
गरियाबंद। केंद्रीय राज्यमंत्री बनने के बाद आज पहली बार तोखन साहू छत्तीसगढ़ की धर्मनगरी राजिम पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान राजीवलोचन और राजिम भक्तिन माता के दर्शन व पूजा–पाठ कर प्रदेश की तरक्की और खुशहाली की कामना की।
इस दौरान उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा की राजिम पवित्र धार्मिक संगम स्थल तीर्थराज प्रयाग है, जनता की सेवा अच्छे से कर सकें इसी को लेकर आशीर्वाद लेने आए हैं, वहीं पूरे प्रदेशभर में कांग्रेस पार्टी द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और भूपेश बघेल छह महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव और अभी हुए लोकसभा चुनाव में हार से बौखलाए हुए हैं।
भ्रष्टाचार में डूबी कांग्रेस पार्टी को प्रदेश की जनता ने उखाड़ फेंका है, ये प्रदेश के नेता नहीं पाटन के नेता बनकर रह गए हैं, उन्होंने आरोप लगाया कि ये पूरे प्रदेश में दंगा फसाद करा रहे हैं, उनके इस बयान से एक बार फिर छत्तीसगढ़ की राजनीति गरमा गई है ।