आज का राशिफल : जानें क्या है आज खास
मेष राशि : आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए अपनी आय को बढ़ाने के प्रयासों पर जोर देंगे। आपने यदि अपने बिजनेस में पिछले कुछ समय से कुछ प्लानिंग की थी, तो वह आपके लिए अच्छी रहेगी। स्वास्थ्य संबंधित चल रही समस्याओं को आज आप नजरअंदाज ना करें। आपको किसी को धन उधार देने से बचना होगा, नहीं तो आपके उस धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है। संतान आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकती है, जिसे आप पूरी अवश्य करेंगे।
वृषभ राशि : आज का दिन आपके लिए निवेश संबंधी मामले में अच्छा रहने वाला है। आप कोई बड़ा जोखिम न उठाएं। आप किसी से बहुत ही तोल मोलकर बोले, नहीं तो उन्हे आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। आप पारिवारिक समस्याओं को लेकर कुछ परेशान रहेंगे, जिस कारण तनाव आपके ऊपर हावी रहेगा। आपसे कार्यक्षेत्र में कोई गलती होने के कारण आपके बॉस आपके प्रमोशन पर रोक लगा सकते हैं। आप यदि किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे थे, तो उसमें आप वहां बहुत ही सावधानी से चलाएं, नहीं तो कोई दुर्घटना के होने की संभावना बनती दिख रही है।
मिथुन राशि : आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुके हुए कामों को करने के लिए रहेगा। आप अपने स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव को लेकर परेशान रहेंगे। यदि आपके किसी मित्र से आपकी लंबे समय बाद मुलाकात हो, तो आप उसमें पुराने गिले शिकवा ना उखाड़े। आप कहीं घूमने फिरने जाने की योजना बना सकते हैं। आपको अपने विरोधियों से अपने मन की बातों को कहने का मौका मिलेगा। आपका कोई काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह पूरा हो सकता है। आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं, जहां आपकी कुछ रसुखदार लोगों से मुलाकात होगी।
कर्क राशि : आज का दिन आपके लिए किसी कानूनी मामले में अच्छा रहने वाला है। परिवार में आपका मान सम्मान बढेगा, क्योंकि आपकी दी गई सलाह पर लोग अमल करेंगे। आप कोई बड़ा डिसीजन परिवार के हित में ले सकते हैं। आप अपनी आय को बढ़ाने के लिए कोई महत्वपूर्ण योजना में धन लगा सकते हैं। संतान के भविष्य को लेकर आज आप चिंतित रहेंगे, जिसके लिए आप जीवनसाथी से बातचीत करके किसी निवेश संबंधी योजना को बनाएंगे। आपको अपने सहयोगियों का पूरा साथ मिलेगा। राजनीति में हाथ आजमा रहे लोगों को महिला मित्रों से सावधान रहने की आवश्यकता है।
सिंह राशि : आज का दिन आपके लिए बिजनेस में कुछ उतार-चढ़ाव लेकर आएगा। अपने यदि किसी को पार्टनर बनाया था, तो उससे आपको धोखा मिलने की संभावना है। आपको किसी से मांग कर वाहन चलाना से बचना होगा। आपके स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को यदि आपने नजरअंदाज किया, तो बाद में वह बढ़ सकती है। आपका अपने भाई या बहन से कोई मत भेद होने की संभावना है, इसलिए आप किसी वाद विवाद में ना पड़े। आपको जीवनसाथी के करियर को लेकर कुछ चिंता सताएगी, जिस कारण आप उनके लिए किसी छोटे-मोटे काम की शुरुआत कर सकते हैं।
कन्या राशि : आज का दिन आपके लिए समस्याओं भरा रहेगा। आप अपनी वाणी व व्यवसाय मे लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे और यदि आपके परिवार में सदस्यों में कोई समस्या चल रही है, तो आप उसे मिल बैठकर दूर करें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपके परिवार में किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मोहर लगने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आप किसी के धन उधार लेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा। आपके परिवार में कोई सदस्य नौकरी को लेकर घर से दूर जा सकता है, क्योंकि उन्हें कहीं बाहर नौकरी की प्राप्ति होगी।
तुला राशि : आज का दिन आपके लिए तनाव ग्रस्त रहने वाला है। आपको किसी सरकारी योजना का पूरा लाभ मिलेगा और अपने मन में स्थायित्व की भावना रखें। प्रति स्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। कोई कानूनी मामला आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है, इसलिए आपको उसे प्राथमिकता देनी होगी। आप यदि किसी संपत्ति का सौदा करें, तो उसके चल व अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांच लें। आपको तनाव रहने के कारण सिर दर्द थकान आदि जैसी समस्याएं हो सकती हैं। आपके पिताजी से आप अपने मन की इच्छा को लेकर बातचीत कर सकते हैं।
वृश्चिक राशि : वृश्चिक राशि के जो जातक नौकरी को लेकर लंबे समय से परेशान चल रहे थे। आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपको अपने सहयोगियों का पूरा साथ मिलेगा और व्यवसाय में आप अच्छी मात्रा में धन लगा सकते हैं। माताजी को कोई शारिरीक कष्ट होने के कारण भाग दौड़ अधिक करनी होगी। आप अपनी जिम्मेदारी में ढील देंगे, जिस कारण आपके साथ कोई धोखा भी होने की संभावना है। आपकी कोई गुप्त जानकारी लीक हो सकती है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को साथी के साथ किसी लॉन्ग ड्राइव पर जाने की योजना बनाएंगे। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी।
धनु राशि : आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। परिवार में किसी सदस्य की ओर से आपको कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। कार्यक्षेत्र में आपके सहयोगी आपसे किसी वाद विवाद में पड सकते हैं। आप अपनी जिम्मेदारी को भी निभाएंगे, लेकिन कार्य क्षेत्र में आपको अपने कामों को लेकर बदलाव करना पड़ सकता हैं, जिस कारण आपको कामों को करने में समस्या आएगी। परिवार में लोगों में किसी बात को लेकर आपसी सहयोग रहेगा। विद्यार्थियों का मन पढ़ाई लिखाई से भटकने के कारण, उन्हे परीक्षा में समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।
मकर राशि : आज का दिन आपके लिए समस्याओं भरा रहने वाला है। परिवार में किसी घटना के होने से आपका मन परेशान रहेगा। स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं को आप नजरअंदाज ना करें, नहीं तो वह बढ़ सकती हैं। यदि आप किसी यात्रा पर जाएं, तो उसमें वाहन बहुत ही सावधानी से चलाएं। आपका कोई काम बनते बनते रह सकता है, जो आपको परेशान करेगा। बैंकिंग क्षेत्रो में कार्यरत लोग किसी बचत की स्कीम में अच्छा धन लगाएंगे। आपको अपनी माताजी की सेहत के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा।
कुंभ राशि : आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है। आपके मन में परस्पर सहयोग की भावना बनी रहेगी। आप किसी अजनबी पर भरोसा ना करें। किसी अपरिचित व्यक्ति के कारण आपको कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आप पार्टनरशिप में किसी काम की शुरुआत करेंगे, तो उसमे आपके पार्टनर से धोखा मिलने की संभावना है। आपको अपनी वाणी व व्यवहार में मधुरता बनाए रखनी होगी। जीवनसाथी से आप किसी काम को लेकर डिस्कशन करेंगे और तभी उन काम में आगे बढ़ेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।
मीन राशि : आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आप कोई नए काम की शुरुआत कर सकते हैं। कार्य क्षेत्र में आपको अपने बॉस की बातों पर ध्यान देने की आवश्यकता है। आप अपने कामों पर पूरा फोकस बनाए रखें। आप प्रत्येक काम में सफलता हासिल करेंगे। आज आप कुछ विशेष कर दिखाने की कोशिश में लगे रहेंगे। आप किसी काम को लेकर लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। जीवन साथी से यदि कुछ मतभेद चल रहे थे, तो आप उन्हे बातचीत के जरिए दूर करने की कोशिश करेंगे।