रायपुर। आज 24 जुलाई को सावन का तीसरा सोमवार है। सावन के सभी सोमवार पर भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की जाती है। सावन के सोमवार सभी मनोरथों को पूर्ण करने वाली मानी गई हैं। आज के दिन लोग मंदिर जाकर शिवलिंग का जलाभिषेक करते हैं। सावन सोमवार के दिन व्रत रखकर महादेव की आराधना करने से भक्तों के सभी कष्ट मिट जाते हैं। इस बार सावन के तीसरे सोमवार को बहुत खास माना जा रहा है, क्योंकि इस दिन 3 शुभ योगों का निर्माण हो रहा है।
इस विधि से करें पूजा
सावन के तीसरे सोमवार पर सुबह स्नान के बाद व्रत और शिवजी की पूजा का संकल्प लें।
सुबह शुभ मुहूर्त में किसी शिव मंदिर में जाकर या घर ही शिवलिंग की विधि पूर्वक पूजा अर्चना करें।
गंगाजल या दूध से शिवजी का अभिषेक करें।
इसके बाद भगवान शिव शम्भू को को चंदन, अक्षत, सफेद फूल, बेलपत्र, भांग की पत्तियां, शमी के पत्ते, धतूरा, भस्म और फूलों की माला अर्पित करें।
इसके बाद शिव जी शहद, फल, मिठाई, शक्कर, धूप-दीप अर्पित करें।
शिव चालीसा का पाठ और सोमवार व्रत कथा का पाठ करें।
आखिर में शिवलिंग के समक्ष घी का दीपक जलाएं और भोलेनाथ की आरती करें।
शिवजी को प्रसन्न करने के उपाय
सावन के तीसरे सोमवार पर आप अपने सामर्थ्य अनुसार अन्न का दान करें। इस दिन आप काला तिल, नमक, चावल आदि का दान कर सकते हैं। इससे भगवान प्रसन्न होकर आप पर कृपा बरसाएंगे।