हार्ट अटैक के खतरे से बचने के लिए अपने डाइट में शामिल करें ये 5 सुपरफूड

हेल्थ न्युज। कोरोना के बाद युवाओं में हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कई बार हार्ट किसी तरह का कोई संकेत भी नहीं देता और लोगों की जान चली जाती है। अब एक नई रिसर्च में पता चला है कि पिछले कुछ सालों में हार्ट में ब्लॉकेज बढ़ने लगी है। जिससे हार्ट अटैर और स्ट्रोका का जोखिम काफी बढ़ गया है।

एक हेल्दी हार्ट हर दिन 7600 लीटर ब्लड पंप करता है। हार्ट का वजन 150 ग्राम होता है। जो पूरे शरीर में ब्लड की सप्लाई करता है। इसलिए हार्ट को सेहतमंद रखना सबसे ज्यादा जरूरी है।

हार्ट अटैक से कैसे बचें?

हार्ट को बनाएं हेल्दी

मजबूत होगी इम्यूनिटी 

हार्ट को बनाए हेल्दी 

हार्ट के लिए सुपरफूड 

हार्ट होगा मजबूत 

युवाओं में हार्ट प्रॉब्लम 

अपने हृदय स्वास्थ्य को बनाने के लिए यहां कुछ उपाय है:-

Exit mobile version