रायपुर। आईजी रायपुर रेंज डांगी ने अपने कार्यालय में रेलवे की सुरक्षा एवं निगरानी की समीक्षा की । रेंज स्तरीय रेलवे की सुरक्षा संबंधी समीक्षा की गई, जिसमें रायपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल , मंडल सुरक्षा आयुक्त रायपुर संजय गुप्ता ,रेलवे एस पी जे आर ठाकुर उपस्थित रहे ।
रेलवे स्टेशन की सुरक्षा, प्लेटफार्म पर लगे कैमरे , पार्किंग में लंबे समय से लावारिस गाडि़यों के बारे में मंडल सुरक्षा आयुक्त से जानकारी ली। साथ ही नशीले पदार्थों एवं यात्रियों की सुरक्षा के लिए लिए खतरे वाले पदार्थों पर भी नजर रखने का निर्देश दिया। आगामी विधान सभा चुनावों के मध्य नजर सभी अधिकारियों को विशेष सतर्कता रखने एवम समय समय पर संयुक्त टीम बनाकर प्लेटफॉर्म एवम् डिब्बों में भी संदिग्ध लोगों की जांच करने के निर्देश दिए गए । रेलवे संपत्ति की सुरक्षा करने में स्थानीय पुलिस को सहयोग करने, किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था होने पर समन्वय से काम करने की हिदायत दिया ।