IPL : केकेआर की रोमांचक जीत, सनराइजर्स हैदराबाद 5 रन से हारा

हैदराबाद। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को 5 रन से पराजित कर दिया । हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में कोलकाता ने ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 171 रन बनाए। इसके जवाब में हैदराबाद को 8 विकेट पर 166 रन ही बना पाई और मैच 5 रन से हार गई।

कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज पहली बॉल पर आउट हो गए। टीम के लिए सबसे अधिक रिंकू सिंह ने 46 रन बनाए। कप्तान नीतीश राणा ने 42 राणा का योगदान दिया।

171 रन के टारगेट को पीछा करते हुए हैदराबाद को 8 विकेट पर 166 रन ही बना पाई। केकेआर के वैभव अरोरा और शार्दुल ठाकुर को 2-2 विकेट मिले। हर्षित राणा, आंद्रे रसल, अनुकूल राय और वरुण चक्रवर्ती को 1-1 विकेट मिले।

Exit mobile version