गरियाबंद। गरियाबंद के फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र में तीन दंतैल हाथी ने एक ग्रामीण को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया है। घटना सोरिद करपीदादर मार्ग की है, वन अमला के हाई अलर्ट के बाद भी ग्रामीण कुमार मरकाम जंगली मशरूम तोड़ने जंगल गया था, जहां अचानक तीन हाथियों ने हमला कर दिया और दौड़ाकर मौत के घाट उतार दिया घटना के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है, लोग दहशत में घटना के बाद तीनो हाथी महासमुंद जिला चले गए है क्षेत्र में हाई अलर्ट अब भी जारी है।