देवभोग। शासकीय पंडित श्याम शंकर महाविद्यालय देवभोग में पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर और भिलाई के निर्देशन पर जो है वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम तीन दिवसीय 25, 26, 27 जिसमें विभिन्न बैंक के बैंक मैनेजर आए और छात्रों को वित्तीय साक्षरता के बारे में खाता खुलवाने से लेकर खाता का संचालन और पैसा का कमाने से लेकर पैसा का बचत और उपयोग के बारे में वृहद रूप से जानकारी दी गई।
विशेषज्ञों के द्वारा साथ ही यातायात सुरक्षा को लेकर के स्थानीय टी प्रभारी टीआई अजय सिंह जी द्वारा भी के बिना लाइसेंस के गाड़ी ना चलाएं और साइबर क्राइम मोबाइल से पैसा ठगी होने से बचने का उपाय और एक एक गाड़ी में दो सवारी से अधिक लोग ना स्वर करें और यातायात नियमों का पालन करें और प्राचार्य महोदय दो टी एस सोनवानी द्वारा बताया गया कि वास्तव में विधि साक्षरता के साथ-साथ अन्य विषयों पर भी यहां पर साक्षर किया जाएगा, आगे चलकर के हमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति के आधार पर शिक्षा प्राप्त करके आगे बढ़ना होगा और अपने जीवन को संवारना होगा इस सभी कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान प्रदीप सिन्हा जी द्वारा जो विश्वविद्यालय से आए हुए हैं।
प्रतिनिधि के रूप में डॉक्टर गजपाल डॉक्टर के द्वारा जो है, उन्हें यहां प्रतिनिधि के रूप में भेजा है उनकी पूरी जो है तीन दिन से 3 दिन के पहले से लेकर समापन तक का अहम भूमिका हो रही है और साथ ही नीरज कुमार साहू जी जो डी ए व्ही स्कूल मुंगझर के शिक्षक उनके द्वारा भी अपने बच्चों को भी साथ में यहां 30 बच्चों से भी अधिक लाया गया और उनके बच्चों को भी शिक्षा प्राप्त करने में बहुत सहयोग प्रदान किया। इस तीन दिवसीय वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का समापन हेतु मुख्य अतिथि के रूप में डीएवी स्कूल मुख्यमंत्री स्कूल के प्रिंसिपल सुमिता सिंग जी के द्वारा बच्चों को बैग और प्रमाण पत्र वितरण करके उनका उत्साह बढ़ाया और आज के वित्तीय साक्षरता के तीन दिवसीय कार्यक्रम को सफल संचालन में जो है, कॉलेज परिवार महाविद्यालय प्राचार्य और डॉक्टर स सोनवानी एवं को ऑर्डिनेटर जो है, बसंत पटेल के अहम भूमिका से सभी छात्र-छात्रा ने ज्ञान को प्राप्त किया है और अपने जीवन में वास्तव में उतरेगी और इस प्रकार सभी के सहयोग के लिए प्राचार्य डॉक्टर की सोनवानी द्वारा जो है धन्यवाद ज्ञापन किया।