एकता नगर (वीएनएस)। सरदार वल्लभभाई पटेल की 149वीं जयंती के असवर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के एकता नगर के केवड़िया में उनको श्रद्धांजलि दी। इस दौरान इन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में भारत की एकता और अखंडता के लिए अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल हुई हैं।
गुजरात के केवड़िया में राष्ट्रीय एकता दिवस पर पीएम मोदी ने कहा कि ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का विरोध करने वालों को देश की एकता अखर रही है. भारत के बढ़ते सामर्थ्य से, भारत में बढ़ते एकता के भाव से कुछ ताकतें बहुत परेशान हैं. भारत के भीतर भी और भारत के बाहर, ऐसे लोग भारत में अस्थिरता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. भारत के आर्थिक हितों को चोट पहुंचाने में जुटी हैं. वो ताकतें चाहती है कि दुनिया भर के देशों में भारत के प्रति गलत संदेश जाएं और भारत की निगेटिव छवि उभरे।
पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग भारत की सेनाओं तक को टारगेट करने में लगे हैं. मिसइनफॉर्मेशन कैंपेन चलाए जा रहे हैं. सेनाओं में अलगाव पैदा करना चाहते हैं. ये लोग भारत में जात पात के नाम पर विभाजन करने में जुटे हैं. ये लोग कभी नहीं चाहते कि भारत कभी विकसित हो. कमजोर भारत की राजनीति, गरीब भारत की राजनीति ऐसे लोगों को सूट करती है. पांच पांच दशक तक इसी गंदी राजनीति देश को दुर्बल करते हुए चलाई गई इसलिए ये लोग संविधान और लोकतंत्र का नाम लेते हुए भारत के जन जन के बीच में भारत को तोड़ने का काम कर रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 साल भारत की एकता और अखंडता के लिए अभूतपूर्व उपलब्धियों से भरे रहे हैं और राष्ट्रीय एकता के प्रति प्रतिबद्धता सरकार के हर काम और हर मिशन में दिखाई देती है।