जिले का यह गांव बना डायरिया का हॉटस्पॉट, किशोर व दो बुजुर्ग सहित तीन की मौत

जांजगीर चाम्पा। जांजगीर चाम्पा जिला के पामगढ ब्लाक के कोसिर गाँव मे तीन दिनों से डायरिया फैला हुआ है, तीन दिनों मे गांव के 125 से अधिक लोग डायरिया संक्रमित हुए. वही 3 लोगो की मौत हो गई है, गांव मे डायरिया के बढ़ते मरीजों और मौत की सूचना के बाद कलेक्टर ने डायरिया प्रभावित गांव का दौरा किया, कलेक्टर ने दो दिन मे तीन मौत स्वीकार की लेकिन एक युवक डायरिया से प्रभावित का उपचार के बाद घर मे मौत होना और दो बुजुर्गो की स्वाभाविक मौत बताया।

जांजगीर चाम्पा जिला के कोसिर गाँव का यादव मोहल्ला और पटेल मोहल्ले मे 15 जुलाई से डायरिया की शुरुआत हो गई थी, रात मे कुछ महिला और पुरुष पामगढ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे उपचार कराने पहुचे और सुबह होते होते संख्या बढ़ कर 90 तक पहुंच गई, कुछ लोग निजी अस्पताल मे भी उपचार कराने पहुंचे, गाँव के बिगड़ते हालत को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कैम्प लगा कर उपचार शुरु किया गया,,मंगलवार की रात 17 साल का युवक विजय कुमार का भी कैम्प मे उपचार किया गया और सुबह 4 बजे परिजन ने घर ले गए, जहाँ फिर के उसका तबीयत बिगड़ा और अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई,,वही दुकालू राम यादव और नरोत्तम राय की भी मौत हो गई, हालांकि दोनों मृतकों को उम्रदराज और बीमार बताया जा रहा है।

तीसरे दिन डायरियां के मरीजों की सख्या 125 तक पहुचे गई

कोसिर गाँव मे तीसरे दिन डायरियां के मरीजों की सख्या 125 तक पहुचे गई, हालत बिगड़ता देख क्षेत्रीय विधायक शेष राज हरवंश ने भी दौरा किया और ग्रामीणों की सुध ली, कांग्रेसी विधायक ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा डायरिया नियंत्रण के लिए किए गए प्रयास की सराहना की, वही डायरिया प्रभावित कोसीर गाँव का कलेक्टर और जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने भी दौरा किया, और पी एच ई के माध्यम से पानी टंकी की सफाई कराया साथ ही लीकेज पाईप लाइन को सुधार कराया, कलेक्टर आकाश छिकारा और सीएमएचओ वंदना सिंह ने डायरिया नियंत्रण मे होने का दावा किया, और मितानिन के माध्यम से प्रत्येक घरों मे स्वास्थ्य जानकारी लेने के निर्देश दिए है।

Exit mobile version