तृतीय लिंग समुदाय ने रक्षाबंधन पर्व सोल्लास मनाया, स्वच्छता ब्राड एम्बेसडर डॉक्टर विद्या राजपूत एवं प्रतिनिधियों ने निगम जोन 8 के कमिश्नर अरुण ध्रुव को बांधी राखी
रायपुर। राजधानी शहर रायपुर में तृतीय लिंग समुदाय के प्रतिनिधियों ने सरोना स्थित गरिमा सदन परिसर सामुदायिक भवन में रक्षाबंधन का पवित्र पर्व सोल्लास मनाया। तृतीय लिंग समुदाय की प्रतिनिधि स्वच्छता ब्राड एम्बेसडर डॉक्टर विद्या राजपूत एवं अन्य प्रतिनिधियों ने नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 8 के जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव को गरिमा सदन में रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर आमंत्रित कर उन्हें राखी बांधी । जोन 8 जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव ने स्वच्छता एम्बेसडर डॉक्टर विद्या राजपूत सहित तृतीय लिंग समुदाय के प्रतिनिधियों को रक्षाबंधन पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार, छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, रायपुर जिला प्रशासन के दिशा -निर्देशों के अनुरूप रायपुर नगर पालिक निगम प्रशासन महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे और आयुक्त मयंक चतुर्वेदी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में राजधानी शहर रायपुर नगर निगम क्षेत्र में निवासरत तृतीय लिंग समुदाय के सभी प्रतिनिधियों के लिये आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने एवं अधिनियम अनुरूप प्रावधानों के अनुसार उनका स्थान एवं सम्मान दिलवाने कृत संकल्पित होकर कार्य कर रहा है।