धनंजय चंद @ कांकेर। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के बरदेभाटा इलाके में सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाया। लगभग 5 लाख रुपये की चोरी हुई। चोर सोने चांदी व नगदी रकम चोर ले उड़े।
मिली जानकारी के अनुसार घर के सभी सदस्य बेटी को छोड़ने बाहर गए थे। इस दौरान चोरों ने घर में धावा बोलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद फरार हो गए। घर के सभी सुबह जब घर पहुंचे, तो उन्हें घर के दरवाजे का ताला टूटा मिला। सूचना पर पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर मौजूद है।