रिपोर्टर : सुभाष मिश्रा
रीवा। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह द्वारा रीवा जिले में हो रही चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए प्रतिदिन वाहन चेकिंग एवं क्षेत्र में पुलिस का गस्त बढ़ाते के लिए आदेशित किया गया था, जो आदेश के पालन में 4 जून को गुढ़ थाना प्रभारी हरिशंकर तिवारी मार्गदर्शन व उप निरीक्षक शैल यादव के नेतृत्व में थाना का बल महसांव रेडियो स्टेशन के पास वाहन चेकिंग के दौरान शातिर मोटरसाइकिल चोर विवेक पटेल उर्फ गोलू पिता रजनीश पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी खजुहा कला थाना गुढ़ रीवा का पकड़ा गया, जिससे मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं के संबंध में गंभीरता से पूछताछ की गई तो ज्ञात हुआ कि थाना गुढ़ में अपराध क्रमांक 06/2024 एवं 231/2024 द्वारा धारा 379 के तहत चोरी गई मोटरसाइकिल क्रमशः एमपी 17 जेडडी 2725 एवं एमपी 17 एमडी 4363 की चोरी स्वीकार किया।
आरोपी का धारा 27 साक्ष्य अधिनियम का मेमोरेंडम लेकर उक्त दोनों मोटरसाइकिल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा समीपवर्ती थाना गोविंदगढ़ रायपुर कर्चुलियान बिछिया आदि को अपने-अपने थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं के संबंध में पूछताछ के लिए सूचना दी गई तो आरोपी विवेक पटेल उर्फ गोलू पिता रजनीश पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी खजुहा कला थाना गुढ़ रीवा ने थाना बिछिया क्षेत्र से चोरी की गई 06 मोटरसाइकिल थाना गोविंदगढ़ से 01 मोटरसाइकिल तथा रायपुर कर्चुलियान से 01 मोटरसाइकिल थाना गुढ़ से 02 मोटरसाइकिल थाना हनुमना से 01 मोटरसाइकिल चोरी करना बताया तथा बेचने के लिए अपने साथी शुभम कुशवाहा निवासी करहिया टोला बरौ थाना सेमरिया व राहुल पटेल निवासी बरौ तथा अन्य को देना बताया जिसका पुलिस रिमांड प्राप्त कर मोटरसाइकिल बरामद की गई है तथा आरोपी को पुलिस डिमांड में लेकर अन्य मोटरसाइकिल के संबंध में पूछताछ की जा रही है, प्रकरण में दो आरोपी फरार हैं जिनकी पता तलाश जारी है।
गिरफ्तार आरोपी :
(1) विवेक पटेल उर्फ गोलू पिता रजनीश पटेल उम्र किस वर्ष निवासी खजुहा कला थाना गुढ़ रीवा।
(2) विपिन साहू पिता राम प्रसाद साहू उम्र 22 वर्ष निवासी बेलवा पैकान थाना मनगवां जिला रीवा।
(3) रोहित पटेल पिता श्रवण कुमार पटेल उम्र 23 वर्ष निवासी बरौ थाना सेमरिया जिला रीवा।
मुख्य भूमिका :
निरीक्षक हरिशंकर तिवारी थाना प्रभारी गुढ़ उपनिरीक्षक शैल यादव एएसआई सुरेश साकेत प्रधान आरक्षक अयोध्या प्रसाद प्रजापति राकेश वर्मा राम रतन वर्मा पुरुषोत्तम सिंह सत्यदेव पांडे आरक्षक मांधाता तिवारी मनोज निनामा विष्णु प्रजापति मयंक गौतम सरोवर हालदार राजकुमार गुप्ता योगेंद्र सिंह प्रवीन गुप्ता चौकी चचाई थाना सेमरिया एवं साइबर टीम रीवा।