छत्तीसगढ़राजनीतिरायपुरहमर प्रदेश/राजनीति
नगरीय प्रशासन विभाग में 353 पदों पर होगी अनुकंपा नियुक्ति
रायपुर। राज्य सरकार ने 353 पदों के लिए अनुकंपा नियुक्ति की स्वीकृति दे दी है। जिसका आदेश नगरीय प्रशासन विभाग ने जारी कर दिया है। रिक्त पदों में नगर निगम, नगर पालिका, नगर परिषद, नगर पंचायल, सफाईकर्मी, चैकीदार, माली, वाहन चालक समेत तृतीय श्रेणी के पद शामिल है।
जारी आदेश के अनुसार, सबसे अधिक भत्य के 275 पद है। जिसमें रायपुर में 91 पद, सरगुजा 8, दुर्ग में 115, बिलासपुर में 58 और बस्तर में 3 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके अलावा दुर्ग में सफाई कामगर के 19 पद, सरगुजा में 2 पद है। वहीं दुर्ग में चौकीदार के 3 और बस्तर में 2 पद हैं। इसके अलावा बिलासपुर में कुली के 19 पद, दुर्ग में माली के 3, बस्तर में 2 और दुर्ग में वाहन चालक के 1 पद शामिल है। इसके अलावा तृतीय श्रेणी रायपुर में 1, सरगुजा में 4, बस्तर 2 पद है।