छत्तीसगढ़
बच्चों को कार्यक्रम स्थल तक ले जाने नहीं की व्यवस्था, कचरे की गाड़ी में गए हाई स्कूल मैदान
रिपोर्टर : किशोर कुमार रामटेके
दंतेवाड़ा। कचरे की गाड़ी में बैठकर हाई स्कूल मैदान ले जाया गया बच्चों को नगर पालिका परिषद बड़े बचेली में मझिपारा पोटा केबिन के छात्रों को गाड़ी की व्यवस्था न होने के कारण हाई स्कूल मैदान में होने वाले कार्यक्रम में ले जाने के लिए बच्चों को कचरे की गाड़ी में बैठा कर ले जाया गया एवं वापस लाया गया।
बड़े बचेली नगर पालिका की हालत इतनी दयनीय हो गई है, कि बच्चों को कार्यक्रम स्थल तक ले जाने के लिए गाड़ी की व्यवस्था भी नहीं है, कचरे की गाड़ी में बच्चों को ले जाना पड़ रहा है।